भंडारण में कार्यानुभव प्राप्त अभ्यर्थियों तथा एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों हेतु आवेदन में संशोधन हेतु मह्त्वपूर्ण सूचना :



1. ऐसे अभ्यर्थियों जिनका उत्तराखण्ड राज्य भंडारण निगम में कार्य का अनुभव है |
2. ऐसे अभ्यर्थियों जिन्होंने एक से अधिक पदों के लिए आवेदन किया है (अभ्यर्थी लाभ की दृष्टी से पदों का चयन करें जिसमें कि बहुपद चयनित होने पर किसी एक में प्राथमिकता दी जा सके)

निर्देश :

1. अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है की संशोधन से पूर्व सही जानकारी व पूर्ण आश्वस्त होकर ही Submit पर click करें एक बार Submit होने के पश्चात परिवर्तन का कोई भी विकल्प स्वीकार नहीं होगा |

2. उत्तराखण्ड राज्य भंडारण निगम के रिक्त पदों हेतु आवेदन करने वाले पात्र उक्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड राज्य भंडारण निगम की वेबसाइट https://www.ukswc.org/ में Recruitment के अन्दर Notice में “संशोधन” पर click करें या मेल पर दिए गए “संशोधन”पर click करें तत्पश्चात Sign In करें (लॉग इन id आपके द्वारा दी गई email-id है तथा पासवर्ड आपकी Date of birth है) Sign In के पश्चात एक OTP mail पर आएगा उसे verify करें|

3. OTP verification के पश्चात एक Dashboard सामने आएगा उसमे से अपनी योग्यता के अनुरूप

i. यदि भंडारण में कार्य अनुभव है तो “Work Experience” वाले icon में

अथवा

ii.यदि बहुपद आवेदनकर्ता है तो “Post Priority” वाले icon में

अथवा

iii. यदि दोनों हेतु योग्य है तो दोनों icon में अन्दर जाकर उचित विकल्पों को ध्यानपूर्वक भरें


4.सही जानकारी भरने के पश्चात पूर्ण रूप से आश्वस्त होने पर ही Submit के Button पर Click करें और View Priority & Exp.पर click करके प्रिंट आउट निकाल लें अथवा प्रमाणस्वरुप इसकी सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड कर save कर लें

“ Log In के लिए नीचे दिए गए LogIn के Button पर click करें ”

उत्तराखण्ड राज्य भंडारण निगम
तराई विकास संघ नियर इंदिरा चौक रुद्रपुर, उत्तराखण्ड
Email: [email protected]
Website: www.ukswc.org
Helpline No: 91+9528743474 ( 10:00 AM to 6:00 PM )